सीएसए के स्टेडियम में सीएम सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले जोड़े व परिजनों का आना शुरु हो गया। यहां 635 जोड़ों का विवाह होना है, जिसमें 17 जोड़े मुस्लिम भी हैं। इस प्रांगण में एक साथ वैदिक मंत्रों के साथ सात फेरे लेकर जोड़े एक दूसरे के होंगे। वहीं, कुरान की आयतों के साथ निकाह कबूल होगा। बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य सामूहिक विवाह में इस बार विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों की बायोमीट्रिक हाजिरी ली जा रही है। आधार का बायोमीट्रिक डेटा मैच होने के बाद ही जोड़ों को विवाह में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। नोडल अधिकारी व सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि पहली बार शासनादेश में शामिल किया गया है कि जोड़ों की बायोमीट्रिक पहचान की जाएगी। जिन लोगों ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जब वह जोड़े कार्यक्रम में आएंगे तो उनकी पहचान की जाएगी। जोड़ों की बायोमीट्रिक पहचान के लिए अलग से स्टॉल लगाया गया है, जिसमें जोड़ों का आधार डेटा वेरिफाई किया जा रहा है। बायोमीट्रिक पहचान होने के बाद जोड़ों को पिंक बैंड दिया जाएगा, जिससे यह पता चलेगा कि उनकी बायोमीट्रिक हो चुकी है। कन्या के खाते में जाएगी रकम, गिफ्ट भी मिलेंगे प्रत्येक जोड़े पर कुल एक लाख की धनराशि व्यय की जाएगी, जिसमें 60 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से कन्या के बैंक खाते में जाएंगे। इसके अलावा 25 हजार कीमत से साड़ी, चुनरी, पैंट-शर्ट कपड़ा, चांदी की पायल-बिछिया, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी, फैन, गद्दा, रजाई आदि दिया जाएगा। इसके अलावा 15 हजार रुपए भोजन, पंडाल, फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल आदि में खर्च हो रहा है।
https://ift.tt/4eX5yk8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply