मैनपुरी के कुसमरा नगर की बुनियादी समस्याओं को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि विनय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नगर से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उनके सामने रखा। इस दौरान कुसमरा के विकास से संबंधित कई प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री से हुई इस भेंट में फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे पर बंसरमऊ गांव के पास इंटरचेंज के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इंटरचेंज न होने के कारण कुसमरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनके अनुसार, इंटरचेंज के निर्माण से व्यापार, परिवहन और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी। इसके अतिरिक्त, कुसमरा की गल्ला मंडी की जर्जर सड़कों की समस्या भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। खराब सड़कों के कारण व्यापारियों और किसानों को दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नगर में पुलिस थाने की स्थापना और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया गया, जिससे कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, प्रदीप तिवारी, अभिनव प्रताप शेखर चौहान और सभापति भी उपस्थित थे। कुसमरा के विकास की दिशा में यह मुलाकात एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है, जिससे नगरवासियों में नई उम्मीद जगी है।
https://ift.tt/APRTXIj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply