बरेली के आईवीआरआई में गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बेटे अपूर्व का विवाह है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। वो नवदंपत्ति को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री आज 5 बजकर 30 मिनट पर त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से वो सर्किट हाउस जाएंगे। जहां साढ़े 5 बजे तक वो बैठक करेंगे। इसके बाद वो शादी समारोह के लिए आईवीआरआई जायेंगे। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर वे त्रिशूल एयरबेस से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब दो घंटे तक सीएम योगी बरेली में रहेंगे। 10 दिसंबर की शाम को भारत सेवा ट्रस्ट में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बेटे अपूर्व गंगवार और बैंगलोर की इंजीनियर संजना की रिंग सेरेमनी हुई थी। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, PWD मंत्री बृजेश सिंह, पूर्व सीएम कल्याण सिंह के बेटे राजू भैया, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे। योगी आदित्यनाथ देंगे आशीर्वाद 11 दिसंबर को सुबह से ही विवाह संस्कार शुरू हो गया। दक्षिण भारतीय परंपरा के नादस्वरम्, उत्तर भारतीय शहनाई और राजस्थानी ढोल-नगाड़ों की संयुक्त धुन से माहौल मंत्रमुग्ध हो गया। आज विवाह के मुख्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद देंगे। इसके अलावा देश–प्रदेश से बड़ी राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियां भी बरेली पहुंच रही हैं। सीएम योगी से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/QxT9AYs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply