मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जौनपुर का दौरा किया। उन्होंने राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के पैतृक आवास समसपुर पनियरिया पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्वर्गीय सवधु यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने घर के अंदर जाकर राज्यमंत्री की माता और अन्य परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री लगभग 10 मिनट तक परिजनों के साथ रहे। घर से बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री ने पुलिस घेरे के बाहर मौजूद भीड़ और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान भीड़ से ‘जय श्री राम’ और ‘राधे राधे’ के नारे भी लगे। मुख्यमंत्री बिना किसी प्रतिक्रिया के अपनी कार में बैठकर हेलीपैड स्थल की ओर रवाना हो गए। करीब 1:45 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए। इससे पहले हेलीपैड स्थल पर उन्होंने भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और एसपी डॉ. कौस्तुभ से जिले की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हुई। मुख्यमंत्री के साथ सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण कैबिनेट मंत्री डॉ. स्वतंत्रदेव सिंह भी हेलीकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हुए।
https://ift.tt/Ljf0ATR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply