बरेली के आईवीआरआई में गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बेटे अपूर्व का विवाह है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। वो नवदंपत्ति को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री आज 3 बजकर 10 मिनट पर त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से वो सर्किट हाउस जाएंगे। जहां साढ़े 4 बजे तक वो बैठक करेंगे। इसके बाद वो शादी समारोह के लिए आईवीआरआई जायेंगे। शाम 5 बजकर 10 मिनट पर वे त्रिशूल एयरबेस से राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब दो घंटे तक सीएम योगी बरेली में रहेंगे। सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात बरेली में गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। बुधवार दोपहर आईवीआरआई ऑडिटोरियम में हुई बड़ी ब्रीफिंग में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि इस बार व्यवस्था में कोताही मिली तो संबंधित अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने हर प्वॉइंट पर ड्यूटी को फाइनल मानते हुए स्पेशल इंस्ट्रक्शन दिए। एसएसपी ने कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम में पहुंचने का समय सबसे बड़ा पैमाना है। किसी भी पुलिसकर्मी की देरी सीधे लापरवाही मानी जाएगी। भीड़ को कैसे हैंडल करना है, कौन सा रूट किस समय ब्लॉक होगा, इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम कहाँ तैनात होगी-इन सभी पहलुओं को लेकर अलग-अलग यूनिट्स को टारगेटेड दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि सीएम की मूवमेंट के दौरान पूरा शहर एक कंट्रोल ज़ोन में रहेगा और हर कदम पर पुलिस की निगरानी दिखनी चाहिए। एसएसपी ने कई लोकेशन चेक किए, मौके पर दिए आदेश
ब्रीफिंग के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने सुरक्षा प्लान की ग्राउंड रिव्यू भी की। कई स्थानों पर बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण से जुड़ी कमियां दिखीं, जिस पर उन्होंने फील्ड अफसरों को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।
इसी बीच एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र, एसपी ग्रामीण दीक्षा अरुण व पीलीभीत के एसपी विक्रम दहिया भी मीटिंग में मौजूद रहे। सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने सेक्टर की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। रूट डायवर्जन पहले से लागू, बस स्टैंड गुरुवार को बंद
सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में ट्रैफिक प्लान पहले ही एक्टिव कर दिया गया है। गुरुवार को पुराना बस स्टैंड सुरक्षा कारणों से पूरी तरह बंद रखा जाएगा। यहां से बसों की आवाजाही रोक दी जाएगी और सभी रूट की बसें सेटेलाइट बस स्टैंड से भेजी जाएंगी। 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए, तीन जिलों से फोर्स बुलाया गया
सुरक्षा प्रभारी एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार, बरेली पुलिस के साथ-साथ बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत से भी अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है। कुल मिलाकर करीब 12 सौ से अधिक पुलिसकर्मी अलग-अलग प्वॉइंट्स पर तैनात किए गए हैं।
ड्यूटी में 6 एएसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 सब-इंस्पेक्टर, 820 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 120 महिला पुलिसकर्मी, इसके साथ पीएसी और जिला पुलिस की टीमें भी लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही हैं। पुलिस का दावा-शहर सुरक्षा घेरे में
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीएम के दौरे के दौरान शहर पूरी तरह सिक्योरिटी कवर में रहेगा। हर लोकेशन पर फिक्स ड्यूटी, मोबाइल टीमें, रूट क्लियरेंस और बैकअप यूनिट्स तैनात की जा चुकी हैं। प्रशासन ने भी सभी विभागों को समय से पहले व्यवस्था फाइनल करने के निर्देश दे दिए हैं।
https://ift.tt/QxT9AYs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply