DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सीएम के बुर्का हटाने पर देवबंदी उलेमा गोरा का बयान:सहारनपुर में बोले–ये एक महिला नहीं, पूरे देश की बेटियों का अपमान, महिलाओं की इज्जत पर कोई समझौता नहीं

बिहार सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बुर्का पहनी एक महिला के चेहरे से नकाब हटाए जाने की घटना पर विवाद खड़ा हो गया है। सहारनपुर में जमीयत दावातुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को “बेहद शर्मनाक, निंदनीय और महिला सम्मान पर सीधा हमला” बताया है। मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि यह मामला किसी एक महिला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं की इज्जत, निजता और आत्मसम्मान का सवाल है। उन्होंने कहा कि किसी महिला के पहनावे में जबरदस्ती दख़ल देना, वह भी सार्वजनिक मंच से, न तो इंसानियत के उसूलों के मुताबिक है और न ही लोकतंत्र की मर्यादाओं के अनुरूप। मौलाना ने कहा कि महिला का लिबास उसकी निजी पसंद और संवैधानिक अधिकार है। “नकाब हो, बुर्का हो, साड़ी हो या कोई और पहनावा, किसी को यह हक नहीं कि वो महिला की मर्जी के बिना उसकी निजता को छुए या भंग करे।” उन्होंने कहा कि जब ऐसा व्यवहार सत्ता में बैठे व्यक्ति की ओर से होता है, तो मामला और भी गंभीर हो जाता है। उन्होंने इस घटना को महिला-विरोधी मानसिकता का खुला प्रदर्शन बताते हुए सवाल उठाया कि अगर एक मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंच से किसी महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचा सकता है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी कौन देगा? मौलाना के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं समाज में गलत और खतरनाक संदेश देती हैं। कारी इसहाक गोरा ने कहा कि इस्लाम महिला की इज्जत, उसकी सहमति और उसकी गरिमा की सख्त हिफाजत करता है, और भारत का संविधान भी हर महिला को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। ऐसे में यह घटना न सिर्फ़ नैतिक रूप से ग़लत है, बल्कि संवैधानिक भावना के भी खिलाफ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और देश के नेताओं को सख़्त संदेश देना चाहिए कि सत्ता में रहकर महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि अगर शीर्ष नेतृत्व ऐसे मामलों पर चुप रहता है, तो समाज में ग़लत उदाहरण क़ायम होते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को केवल सफ़ाई देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें पूरे देश की महिलाओं से और विशेष रूप से संबंधित महिला से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। “यह माफी किसी राजनीतिक दबाव में नहीं, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी और इंसानी संवेदना के साथ होनी चाहिए। कारी इसहाक गोरा ने कहा कि महिलाओं की इज्जत पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। समाज हो, सत्ता हो या राजनीति तीनों को यह बात समझनी होगी कि महिला सम्मान कोई विकल्प नहीं, बल्कि एक अनिवार्य और बुनियादी मूल्य है।


https://ift.tt/vTQynUh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *