अलीगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर दो स्वच्छता निरीक्षकों सहित तीन कर्मचारियों काे निलंबित किया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर मौके पर कार्रवाई कर दी। इसके अलावा प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जगह–जगह गंदगी मिली गंदगी नगर आयुक्त ने रविवार सुबह छह से आठ बजे तक अनूपशहर बाईपास, कलेक्ट्रेट, शमशाद मार्केट, जमालपुर, एफएम टावर महेशपुर और सर्किट हाउस तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जगह-जगह गंदगी, कर्मचारियों की कमी और सुपरवाइजरों की अनुपस्थिति देखकर वह नाराज हो गए। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर पहली कार्रवाई सबसे पहले कार्रवाई प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी पर की गई। उनका वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया। अनूपशहर रोड पर सुपरवाइजर न मिलने और सफाई कर्मचारी कम होने पर स्वच्छता निरीक्षक प्रदीप पाल को निलंबित कर उनका चार्ज छीन लिया गया। वेतन भी अगली सूचना तक रोक दिया गया। महेशपुर बाईपास भी गंदा महेशपुर बाईपास पर भी गंदगी मिली। यहां स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह के वेतन पर रोक लगा दी गई। जबकि अनूपशहर बाईपास पर ड्यूटी से गैरहाजिर सुपरवाइजर महेंद्र राठौर और सफाईकर्मी दशरथ सिंह व उर्मिला देवी को मौके पर ही निलंबित कर दिया गया। सफाई के दिए थे विशेष निर्देश नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि लगातार शहर को गंदगी और अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री के दौरे पर सफाई के विशेष निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी जगह–जगह गंदगी मिली और कर्मचारी भी अनुपस्थित थे। इस लापरवाही पर कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/QjZwFdC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply