फर्रुखाबाद के सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने मंगलवार को लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बने रैन बसेरा, एंबुलेंस कंट्रोल रूम और सीटी स्कैन मशीन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमओ सबसे पहले एम्बुलेंस के लिए बने कंट्रोल रूम भवन पहुंचे। वहां उन्होंने बिजली के खुले तार देखे और एक कमरे में कबाड़ भरा पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद डॉ. अवनींद्र कुमार ने पिछले तीन दिनों से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन के बारे में जानकारी ली। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि मशीन को ठीक करने का काम चल रहा है और मंगलवार शाम तक इसके सही होने की उम्मीद है। उन्होंने कर्मचारियों से मशीन की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की। सीएमओ ने एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में लगाए गए पिछले गेट का भी निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि यह गेट उनके पिछले दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों के बाद तैयार किया गया है। उन्होंने सीएमएस से ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के संबंध में भी जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान, सीएमओ रैन बसेरा पहुंचे, जहां उन्हें ताला लगा मिला। उन्होंने तुरंत सीएमएस और संबंधित कर्मचारी को फोन कर मौके पर बुलाया। ताला खुलवाने के बाद उन्होंने अंदर की व्यवस्थाएं देखीं, जहां पांच बेड और दो रूम हीटर लगे हुए थे। निरीक्षण के बाद सीएमओ ने बताया कि रैन बसेरा में व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं। उन्होंने कहा, “बेड तैयार हैं, कंबल उपलब्ध हैं और हीटर भी लगे हुए हैं। रैन बसेरा पूरी तरह से बेहतर स्थिति में है।”
https://ift.tt/4VYT7bJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply