फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर लगे श्री रामनगरिया मेले में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अवनींद्र कुमार ने इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, विशेषकर चार बेड वाले एलोपैथिक अस्पताल का। यह मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगा, जिसमें हजारों संत, कल्पवासी और लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक अस्पताल स्थापित किए हैं कि किसी भी श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार में देरी न हो। एलोपैथिक अस्पताल में चार बेड की सुविधा है और यहां एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त, एक दूसरी एम्बुलेंस पुल के ऊपर तैनात है। सीएमओ ने अस्पताल की 24 घंटे की कार्यप्रणाली की पुष्टि की। अस्पताल तीन पालियों में संचालित होगा, जिसमें प्रत्येक पाली में एक चिकित्सक सहित 10 स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। इनमें तीन डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्टाफ नर्स शामिल हैं। एक फार्मासिस्ट भी नियुक्त किया गया है। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं, माइनर ओटी का सामान और जांच की सुविधा उपलब्ध है। टीबी की जांच के लिए ट्रू नाट मशीन भी लगाई गई है। सीएमओ अवनींद्र कुमार ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि यहां आने वाले सभी मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान किया जाए और उन्हें हर संभव सुविधा मिले।
https://ift.tt/CDboR7d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply