मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरहवा में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण रविवार को एसआरएम टीम द्वारा किए जाने वाले मेले के आयोजन से पहले किया गया। निरीक्षण के दौरान, सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को उपस्थित पाया। इस अवधि में 35 मरीजों का उपचार किया गया और 10 मरीजों की जांच भी की गई। हालांकि, उपकेंद्र अमरहवा की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) इंदुबाला अपने केंद्र पर अनुपस्थित पाई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा को मेले के लिए बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स और स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया।
https://ift.tt/BPN3S5E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply