बुलंदशहर में सीएनजी सिलेंडरों से लदी एक गाड़ी से अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया। यह घटना नेशनल हाईवे-34 पर हुई, जहां करीब आधे घंटे तक गैस फैलती रही, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी बुलंदशहर के चिट्टा डिपो से अलीगढ़ के टप्पल जा रही थी। एनएच-34 पर मामन पुल के पास पहुंचने पर गाड़ी में लगे एक सिलेंडर के वाल्व में खराबी के कारण गैस का रिसाव शुरू हो गया। गाड़ी में कुल 40 सीएनजी सिलेंडर लदे थे, जिनमें लगभग 400 लीटर सीएनजी गैस भरी थी। गैस रिसाव की जानकारी होते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क से हटाकर पास के एक बाग में सुरक्षित खड़ा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी से लगभग 30 मिनट तक गैस का रिसाव होता रहा। गैस की तेज गंध फैलने से हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने एहतियातन लोगों को घटनास्थल से दूर किया और आगजनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा घेरा बना दिया। काफी मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी में भरी लगभग पूरी सीएनजी गैस लीक हो चुकी थी। गनीमत रही कि इस दौरान कोई चिंगारी या आग नहीं लगी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सिलेंडर के वाल्व में खराबी के कारण हुई। घटना की सूचना पर पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आइओएजीपीएल के क्षेत्रीय अधिकारी अभिसार अग्रवाल ने कहा कि सीएनजी परिवहन में सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/bfhZAeM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply