महराजगंज में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने शुक्रवार को सिविल लाइन क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया का विस्तृत निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि किसी भी मतदाता का नाम छूटने न पाए। अध्यक्ष ने क्षेत्र में मौजूद बी.एल.ओ. (बूथ लेवल ऑफिसर) से मुलाकात कर फॉर्म भरने की स्थिति जानी। उन्होंने इस अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रत्येक मकान और प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर सूचनाएं जुटाई जाएं, ताकि मतदाता सूची पूर्णता के साथ तैयार हो सके। डॉ. मंगल ने कर्मचारियों को बताया कि नाम छूटने पर मतदाताओं को भविष्य में असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होती है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारी और सावधानी से SIR फॉर्म भरने तथा संदेह होने पर दोबारा सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र नागरिकों के नाम जोड़ना और त्रुटियों को सुधारना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान 318 विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी निर्मश मंगल, इम्तेयाज खान, ऋषभ दुबे, मुकेश भारती, गौरी शंकर सहित सभी संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने भी अध्यक्ष से अपने सुझाव साझा किए, जिस पर उन्होंने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि सटीक मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रीढ़ है और इसे पूरी गंभीरता से पूरा किया जाएगा।
https://ift.tt/9GXcJRY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply