गाजियाबाद में सोमवार तड़के हापुड़ रोड पर सिहानीगेट फ्लाईओवर से तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस हादसे में कार में सवार 50 वर्षीय राकेश सिंह की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा अस्पताल में भर्ती हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि राकेश सिंह की मौत सिर में हार्ड इंजरी से गई है। कार करीब 25 फीट ऊंचाई से गिरी। कंधे के पास भी चोट आई है। शरीर में 5 जगह चोट आई है। पुलिस का कहना है कि सिर में चोट लगने से ही राकेश सिंह की जान गई। कासगंज के रहने वाले थे राकेश सिंह राकेश सिंह मूल रूप से कासगंज के भुजपुरा गांव के रहने वाले थे। वह गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय विहार सेक्टर 23 में रह रहे थे। रात में अपने गांव कासगंज के लिए निकले थे। इससे पहले एक कार्यक्रम में गए थे। जहां रात में ही लौटे थे। वह बैंक में कैश पहुंचाने की जॉब करते थे। राकेश के घर पर पत्नी, दो बेटी और दो बेटे हैं। कार (UP14 FC 9453) को प्रिंस चला रहे थे, जबकि उनके पिता राकेश सिंह आगे की सीट पर बैठे थे। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि फ्लाईओवर पर झपकी आने से कार का बैलेंस बिगड़ा। उस वक्त कार की स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा रही होगी। प्रशासन ने रेलिंग सही कराई हापुड़ रोड पर सिहानीगेट थाने के सामने ही फ्लाईओवर है। नीचे रेलवे लाइन है। हादसे के बाद दोपहर तक तक लोग यहां मौके पर पहुंचकर फ्लाईओवर से नीचे देखते रहे। नीचे जहां कार गिरी वहीं पीडब्लूडी का ऑफिस है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार की स्पीड 100 किमी की थी। रोड भी सीधी है, ऐसे में पुलिस मान रही है कि नींद के कारण ही यह हादसा हुआ है। जिसके कारण चालक स्विफ्ट कार को नियंत्रण नहीं कर पाए और कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई।
https://ift.tt/K6902gT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply