फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार को बधान पुल पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक मिस्त्री समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बेलदारी का काम करने जा रहे मिस्त्री जयवीर सिंह (पिता नाथूराम) शामिल हैं। पहली मोटरसाइकिल पर जयवीर के साथ विपिन, अक्षय कुमार और भोला सवार थे, जो सभी करी खेड़ा के निवासी हैं। दूसरी मोटरसाइकिल पर गोपी (पुत्र गणेश) और साजन (पुत्र धर्मवीर) सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी घायल सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। कुछ घायलों को उनके परिजनों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जबकि बाकी को एम्बुलेंस से सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए सभी को जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/nGzNS6j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply