बदायूं के बिनावर थाने में नए साल की पूर्व संध्या पर अनुशासनहीनता का गंभीर मामला सामने आया है। यहां तैनात एक सिपाही ने अपने वरिष्ठ दरोगा से गालीगलौज की और मारपीट का प्रयास किया। अन्य पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया गया। मामले की शिकायत के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। घटना 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। उस समय बिनावर थाने में उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ड्यूटी पर थे और कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान दो पक्ष आपसी विवाद की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। नाइट अफसर उपनिरीक्षक शेरपाल सिंह भी मौके पर उपस्थित थे। इसी बीच थाने में तैनात सिपाही त्रिवेश कुमार गंगवार वहां पहुंचा। आरोप है कि वह शराब के नशे में था और आते ही उसने शिकायत लेकर आए दोनों पक्षों को बिना पूछताछ के हवालात में बंद करना शुरू कर दिया। जब दरोगा सत्यपाल सिंह ने उसे रोका और पहले दोनों पक्षों की बात सुनने को कहा, तो सिपाही भड़क गया। एसएसपी ने सीओ सिटी को सौंपी जांच आरोप है कि सिपाही त्रिवेश ने दरोगा से गालीगलौज करते हुए धमकी दी। उसने कहा, “मैं अंडर ट्रांसफर हूं, या तो कल तक मेरी रवानगी सहसवान कोतवाली करा देना, वरना मेरे जूते खा लेना।” इस पर जब दरोगा ने आपत्ति जताई तो सिपाही मारपीट पर उतारू हो गया। थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर उसे शांत कराया। घटना के बाद दरोगा ने शुक्रवार सुबह एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय को सौंप दी है और उनसे रिपोर्ट तलब की है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित सिपाही के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/uOG2HeZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply