भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित सुशासन सप्ताह- ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को सिद्धार्थनगर कलेक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाधिकारी एवं सेवानिवृत्त आईएएस नरेंद्र शंकर पांडे, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन तथा मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि नरेंद्र शंकर पांडे का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा विभागीय स्तर पर किए गए उत्कृष्ट कार्यों से अवगत कराया। सुशासन सप्ताह के अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र शंकर पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोक सेवकों से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आत्मविश्वास, दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यशैली से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही मातृभाषा पर गर्व, सहजता, ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ कार्य करने पर जोर दिया। पूर्व आईएएस पांडे ने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनमें ऊर्जा, जोश और नेतृत्व क्षमता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थनगर को ऐसा जिलाधिकारी मिला है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, न्याय और जनकल्याण से जुड़ी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने जिलाधिकारी की उस सोच की भी प्रशंसा की, जिसमें पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना सर्वोपरि है। अंत में उन्होंने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत जनपद की प्रगति रिपोर्ट की सराहना की। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पीपीटी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जिला शिकायत निस्तारण प्रणाली, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आईजीआरएस सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को गांवों में चौपाल लगाकर समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाता है। इसके अलावा प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई आयोजित कर शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को वॉट्सऐप के माध्यम से भेजकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने बताया कि पेंशन, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक से लेकर जनपद स्तर तक सभी विभागों द्वारा संकल्प लेकर कार्य किया गया। शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा अधूरे कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया गया। उन्होंने बताया कि गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण पारदर्शिता के साथ किया गया तथा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विद्यालयों में बच्चों की नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि नरेंद्र शंकर पांडे को स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्ञानप्रकाश, परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीडीओ सतीश सिंह, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेन्द्र कुमार मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/J4g27VR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply