DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिद्धार्थनगर में सांसद खेल महोत्सव का समापन:संजय सिंह बोले- खेल में जीत-हार स्वाभाविक, लेकिन अंत तक मैदान में जो डटा रहे, वहीं सच्चा खिलाड़ी

सिद्धार्थनगर के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का समापन हुआ। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय सिंह श्रीनेत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह में डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल, ओएन सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, एसपी अग्रवाल तथा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष गोविन्द माधव प्रमुख रूप से मौजूद रहे। समापन कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पोरबंदर (गुजरात) से लाइव प्रसारण जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। मुख्य अतिथि संजय सिंह श्रीनेत का स्वागत सांसद जगदम्बिका पाल द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। वहीं एसपी अग्रवाल ने जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उसका बाजार की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के बच्चों द्वारा योग का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया, जिसे खूब सराहा गया। संजय सिंह श्रीनेत ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयास और सांसद डुमरियागंज की पहल प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि खेल में जीत-हार स्वाभाविक है, लेकिन जो खिलाड़ी अंत तक मैदान में डटा रहता है वही सच्चा खिलाड़ी होता है। उन्होंने मिल्खा सिंह, नीरज चोपड़ा और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से 10 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा रहा है, जिससे जनपद और मंडल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। जगदम्बिका पाल ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देगा। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से यह आयोजन लगातार हो रहा है और अब 10 लाख रुपए का कॉर्पस फंड बनाकर पूरे वर्ष खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। साथ ही जनपद में खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल के निर्माण की भी योजना है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं और प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश को नई खेल प्रतिभाएं मिल रही हैं। पूर्व जिलाधिकारी ओ.एन. सिंह, सांसद प्रतिनिधि एस.पी. अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव ने भी खिलाड़ियों को प्रेरित किया। समारोह के दौरान उत्कृष्ट सांस्कृतिक और योग प्रस्तुति देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सब जूनियर वर्ग की 100 मीटर बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता स्कूलों की टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश मोहन, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार सहित अन्य अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी, व्यायाम शिक्षक, कोच और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/x5XOgou

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *