सड़क सुरक्षा से जुड़े बढ़ते खतरे और लगातार सामने आ रही लापरवाहियों को देखते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने साफ कर दिया कि अब सड़क नियमों के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। बैठक में DM ने सिर्फ समीक्षा तक सीमित न रहते हुए कई कड़े और तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने वाले निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जिले की सभी स्कूल बसों की फिटनेस जांच तत्काल कराई जाए। बिना फिटनेस और बिना पंजीकरण चल रही बसों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “स्कूल प्रबंधन के लिए यह चेतावनी है—कोई भी वाहन नियमविरुद्ध मिला तो सीधे कार्रवाई होगी।” परमिट और फिटनेस में ढिलाई नहीं DM ने बताया कि बिना परमिट या परमिट का उल्लंघन कर चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है। ARTO को निर्देश दिया गया कि अब जिले में बिना फिटनेस वाहन किसी भी हाल में न चलें। ओवरलोडिंग पर जीरो टॉलरेंस सड़क दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बने ओवरलोड वाहनों पर DM ने ARTO को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड वाहनों पर चालान के साथ आवश्यक हो तो वाहन सीज़ करने तक का निर्देश दिया गया। ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार और साफ संकेतक बोर्ड लोक निर्माण विभाग और NHAI के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां साइन बोर्ड, गति सीमा बोर्ड और चेतावनी चिन्ह लगाने का निर्देश दिया। DM ने कहा कि “सड़क संकेतक बोर्ड सिर्फ लगें ही नहीं, साफ-सुथरे और स्पष्ट दिखने चाहिए।” सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने को अनिवार्य किया गया है ताकि रात के समय दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। हेलमेट–सीट बेल्ट पर कड़ाई, ‘नो हेलमेट–नो पेट्रोल’ को सख्ती से लागू किया जाएगा। DM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट–नो पेट्रोल” नियम का सख्ती से पालन कराया जाए। साथ ही सरकारी कार्यालयों के बाहर हेलमेट जागरूकता बैनर लगाने को भी अनिवार्य किया गया है। हाईवे किनारे स्कूलों में ट्रैफिक जागरूकता अभियान NHAI और यातायात विभाग को आदेश दिया गया कि हाईवे और व्यस्त मार्गों के किनारे स्थित स्कूलों में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कमल किशोर, NHAI के अधिशासी अभियंता आर.के. वर्मा, ARTO प्रियंबदा सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/pZWeCi1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply