सिद्धार्थनगर में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बुधवार शाम 4:30 बजे जिला न्यायालय परिसर में एक प्री-ट्रायल बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लोक अदालत को सफल बनाना और अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करना था। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुसार बुलाई गई इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें अपर जनपद न्यायाधीश मोहम्मद रफी, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत बीरेन्द्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शैलेन्द्र नाथ, सहायक पुलिस अधीक्षक विश्वजीत सौरयान, उप प्रभागीय वनाधिकारी बीना तिवारी और जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रमुख थे। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक से अशोक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक से प्रतुल कुमार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से संगम सिंह, इंडियन बैंक से वेदप्रकाश, यूपी ग्रामीण बैंक से मोहम्मद मुमताज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अभिषेक कुमार शर्मा, केनरा बैंक से सौरभ गुप्ता और बैंक ऑफ इंडिया से अशोक कुमार जैसे बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त, श्रम विभाग से आनंद कुमार श्रीवास्तव, श्रीराम फाइनेंस से नीरज कुमार पाण्डेय, बाट-माप विभाग से दिलीप कुमार, डीपीआरओ कार्यालय से राजेश कुमार, यूपी नेडा से अमन त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी (जे) शशांक शेखर राय, आबकारी विभाग से वीर अभिमन्यु कुमार, स्टाम्प विभाग से ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ संजय गुप्ता, नगर निकाय से अजय कुमार सिंह, सहकारिता विभाग से चंद्रजीत यादव, बीएसएनएल से अभिषेक साहनी, आरटीओ कार्यालय से सुरेन्द्र कुमार और एडीएम (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों के बीच विस्तृत चर्चा हुई। सभी को निर्देश दिए गए कि वे अपने विभागों में लंबित, सुलह योग्य और विवादित मामलों की सूची तैयार कर लोक अदालत के लिए उपलब्ध कराएँ, ताकि अधिकतम मामलों का निस्तारण एक ही दिन में हो सके।
https://ift.tt/HViCkyz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply