सिद्धार्थनगर जिले के पटनी जंगल से प्रवासी मजदूर अमरीश पाल की जिंदगी पूरी तरह तहस-नहस हो गई। विदेश में बेहतर भविष्य बनाने के लिए सऊदी अरब गए अमरीश को सूचना मिली कि उनकी पत्नी और दो बच्चे अचानक घर से लापता हैं। अमरीश पाल ने 2011 में जया से शादी की थी। परिवार सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन आर्थिक परेशानियों और बच्चों की अच्छी शिक्षा की चाहत ने उन्हें 2019 में सऊदी अरब में काम करने के लिए मजबूर किया। विदेश में रहते हुए अमरीश ने घर का खर्च भेजा और परिवार की हर जरूरत पूरी की। सपनों का मकान और भरोसे की चोट भारत लौटकर अमरीश ने पटनी जंगल में परिवार के लिए पक्का मकान बनवाया। दिसंबर 2023 में वे दोबारा विदेश चले गए। उन्हें भरोसा था कि परिवार स्थिर है। लेकिन 2025 में उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी कथित तौर पर किसी अन्य युवक के साथ चली गई और बच्चों को भी साथ ले गई। आनन-फानन में लौटे भारत, पुलिस से मदद की अपील सूचना मिलते ही अमरीश भारत लौटे और पत्नी और बच्चों की तलाश में रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की। जब कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने सदर थाने में लिखित तहरीर देकर पत्नी और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सचाई: हजारों प्रवासी मजदूरों की पीड़ा यह मामला सिर्फ एक परिवार का विवाद नहीं है। यह उन हजारों प्रवासी मजदूरों की सच्चाई को उजागर करता है, जो विदेश में अपने परिवार का भविष्य संवारने जाते हैं और पीछे परिस्थितियां अचानक बदल जाती हैं। अब सबकी निगाहें सिद्धार्थनगर पुलिस और प्रशासन पर हैं कि वे इस संवेदनशील मामले में क्या ठोस कदम उठाते हैं।
https://ift.tt/xzt5E1o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply