सिद्धार्थनगर में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली समीक्षा बैठक की कार्यवृत्ति का अवलोकन किया और निवेश से जुड़े मामलों में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुके निवेशकों से सीधे संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए, ताकि जिले में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित किया जा सके। व्यापारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को लेकर भी असंतोष व्यक्त किया गया और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अनुमतियों में अनावश्यक देरी न हो। रोजगार सृजन से जुड़ी योजनाओं के संबंध में उपायुक्त उद्योग को शासन से प्राप्त लक्ष्यों को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों के आवेदन कराने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, उनकी सब्सिडी समय पर लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाए। बैठक में दुग्ध, पशुपालन, एमएसएमई, उद्यान, पर्यटन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और एक जनपद एक उत्पाद जैसी विभिन्न योजनाओं से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार, लीड बैंक अधिकारी आरके सिन्हा, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/aNX7rlW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply