सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को करहिया पुल के पास से पकड़ा गया, जिसके बाद उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में पेश किया गया। इटवा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और आरोपी की तलाश तेज की। सूचना मिलने पर पुलिस ने करहिया पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुलाम गौस उर्फ पप्पू पुत्र बरकत अली के रूप में हुई है, जो इटवा कस्बे के टोला पहाड़ापुर का निवासी है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। इटवा थाने की पुलिस टीम ने इस मामले में सक्रियता से कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने इस गिरफ्तारी पर संतोष व्यक्त किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिगों के खिलाफ अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोषियों को कानून के दायरे में लाने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/avUgZyu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply