सिद्धार्थनगर जनपद के उसका थाना क्षेत्र के कर्मा गांव में सोमवार रात एक घर में बड़ी चोरी हुई। चोरों ने गांव निवासी विमलेश शर्मा के घर के दो कमरों की सेंड काटकर ₹40,000 नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना का पता मंगलवार तड़के करीब पांच बजे चला, जब विमलेश शर्मा उठे और कमरों के ताले टूटे पाए। विमलेश शर्मा के अनुसार, चोरों ने घर में रखे दो बक्सों, एक अटैची और कपबोर्ड को खंगाला। वे कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और सेंड काटकर प्रवेश किया गया था, जिससे पता चलता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। 3 तस्वीरें देखिए… परिवार ने तत्काल आसपास खोजबीन शुरू की। गांव से कुछ दूरी पर एक खेत में चोरी किए गए बक्से और अटैची खाली हालत में मिले। चोर नकदी और जेवर लेकर भाग गए थे, जबकि अन्य सामान खेत में फेंक दिया गया था।
https://ift.tt/uU8LmY0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply