भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरा बनगवा (चकचई) में रविवार सुबह तीन वर्षीय बच्ची श्रेया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के शरीर पर चोटों के साथ दांत काटने जैसे गहरे निशान मिलने पर पुलिस ने पिता की दूसरी पत्नी को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। गांव निवासी महेश अग्रहरी की पहली पत्नी खुशबू की तीन वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद महेश अपनी बेटी श्रेया की अकेले देखभाल कर रहा था। अप्रैल 2025 में उसने बहादुरगंज, नेपाल निवासी खुशी से दूसरा विवाह किया था। रविवार सुबह महेश कुछ काम से खलीलाबाद जा रहा था। बेंवा चौराहे पर पहुंचते ही खुशी ने फोन कर बताया कि श्रेया की तबीयत अचानक खराब हो गई है। महेश तत्काल घर लौटा तो बच्ची के शरीर पर चोट और दांत काटने के गहरे निशान दिखे। वह तुरंत उसे लेकर सीएचसी बेंवा पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर भवानीगंज थानाध्यक्ष बृजेश सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्ची के शरीर पर मिले निशानों को देखते हुए पुलिस ने सौतेली मां खुशी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश है। पिता महेश ने अपनी दूसरी पत्नी पर मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cb8su3S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply