सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के पारा नानकार गांव में शुक्रवार रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक घर की दीवार में सेंध लगाकर नगदी और जेवरात समेत करीब 50 हजार रुपए का सामान चुरा लिया। घटना का पता शनिवार सुबह परिजनों को चला जब उन्होंने घर में सेंध और बिखरा सामान देखा। पारा नानकार गांव निवासी राम आशीष यादव के घर में चोरों ने दीवार में लगभग तीन फीट लंबा और चार फीट चौड़ा सेंध काटा। इसी रास्ते से घर में दाखिल होकर चोरों ने उस कमरे को निशाना बनाया जहां कीमती सामान रखा था। चोरों ने कमरे से तीन बक्से और एक बैग उठा लिया। चोर इन बक्सों और बैग को घर से करीब 500 मीटर दूर खेत में ले गए और वहां उन्हें खंगाल डाला। सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने घर की दीवार में बड़ा छेद देखा और अंदर सामान बिखरा पाया। खोजबीन करने पर घर से गायब बक्से और बैग पास के खेत में खाली अवस्था में पड़े मिले, जिससे चोरी की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि राम आशीष यादव की बहन ममता यादव का गवना 20 मार्च 2026 को होना है। इस गवना के लिए खरीदे गए कपड़े, जेवरात और अन्य घरेलू सामान उसी कमरे में सुरक्षित रखे गए थे। पीड़ित परिवार का मानना है कि चोरों को घर में रखे कीमती सामान की पहले से जानकारी थी, जिसके कारण उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। राम आशीष यादव ने बताया कि चोर लगभग 4 हजार रुपए नगद और करीब 50 हजार रुपए मूल्य के जेवरात चुरा ले गए हैं। चोरी हुए जेवरात में मंगलसूत्र, पायल सहित अन्य आभूषण शामिल हैं।
https://ift.tt/khmG9Np
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply