सिद्धार्थनगर के खेल स्टेडियम में 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खेल स्टेडियम में प्रतियोगिताओं के लिए मैदान तैयार किए जा रहे हैं और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के आयुक्त अखिलेश सिंह होंगे। डीएम शिवशरणप्पा जीएन और डीएम डॉ. अभिषेक महाजन वरिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। सांसद जगदंबिका पाल भी आयोजन के दौरान उपस्थित रहकर सभी प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। महोत्सव के पहले दिन ताइक्वांडो, जूडो और खो-खो खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। ये प्रतियोगिताएं बालक एवं बालिका वर्ग में जूनियर, सीनियर और सीनियर आयु वर्ग में संपन्न होंगी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। तैयारियों के अंतर्गत खेल उपकरणों की व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थलों का चिह्नांकन, खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण, मेडिकल सुविधा और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है और पुलिस बल की तैनाती की योजना बनाई गई है। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा के लिए बैठने, पेयजल तथा अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। आयोजन समिति और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो। खेल स्टेडियम में साफ-सफाई, साज-सज्जा और तकनीकी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच मिलेगा। इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह है और बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
https://ift.tt/mN5SERd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply