जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र में मिले एक अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे जगमोहनी और विनायक गांव के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में यह शव मिला था। मृतक की पहचान जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी रामचंद्र पुत्र राम अवतार के रूप में हुई है। गुरुवार शाम शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही जोगिया थाना प्रभारी मीरा चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। शव के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल बरामद नहीं हुआ था, जिससे तत्काल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। जिस स्थान पर शव मिला, वहां से कुछ दूरी पर एक नहर है, हालांकि मौके की परिस्थितियों को देखते हुए डूबने से मौत की आशंका कम जताई गई थी। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ की, अन्य थानों को सूचित किया और लापता व्यक्तियों की सूची खंगाली। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप ही मृतक की पहचान रामचंद्र के रूप में हो सकी। पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले में हर पहलू से गहन छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/ftWjJI5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply