मुंबई में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के सेखुई गोवर्धन गांव निवासी अब्दुल गनी (30) की मृत्यु हो गई। यह घटना रविवार रात को हुई, जिसके बाद गांव में शोक का माहौल है। अब्दुल गनी लगभग एक सप्ताह पहले ही पीओपी का काम करने के लिए मुंबई गए थे। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह निर्माणाधीन इमारत की छठी मंजिल पर काम कर रहे थे। खाने-पीने का सामान लेने के लिए वह लिफ्ट से नीचे आए। सामान लेकर जब वह वापस ऊपर जा रहे थे, तभी पांचवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर सीधे जमीन पर आ गिरी। इस हादसे में अब्दुल गनी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां करीब एक घंटे तक चले इलाज के बाद रात साढ़े दस बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। मृतक अपने पीछे वृद्ध माता-पिता, पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं।
https://ift.tt/Bmw3zyL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply