युवा कल्याण विभाग बलिया द्वारा आयोजित सिकंदरपुर विधानसभा की विधायक खेल स्पर्धा का समापन हो गया है। इस अवसर पर सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी ने किया था। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों में संतोष श्रीवास्तव और भूपेंद्र उर्फ भोला सिंह भी मौजूद रहे। स्पर्धा का समापन सिकंदरपुर विधायक के प्रतिनिधि राजीक रिजवी ने किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शील्ड, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस खेल स्पर्धा में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स सहित विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शरद कुमार यादव ने बताया कि एथलेटिक्स में बालिका सब-जूनियर वर्ग की 800 मीटर दौड़ में गुंजा वर्मा ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और लक्ष्मी सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक सीनियर वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आशीष कुमार प्रथम और नीरज द्वितीय रहे। बालक सीनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में जितेंद्र भारती ने पहला और विशाल मौर्या ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक सीनियर वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में विवेक कुमार प्रथम और प्रिंस यादव द्वितीय रहे, जबकि जूनियर वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में मुनेन्द्र चौहान ने पहला स्थान प्राप्त किया। टीम स्पर्धाओं में कबड्डी सब-जूनियर बालिका वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज की टीम विजेता और उसरैना की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल जूनियर वर्ग में सिसोटार की टीम विजेता और उससा की टीम उपविजेता बनी। वॉलीबॉल सब-जूनियर वर्ग में कोथ की टीम ने जीत हासिल की। कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में हाथौज की टीम विजेता और सिकंदरपुर की टीम उपविजेता रही। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी धनेश सिंह यादव, चंदन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह और अमित चौहान ने अतिथियों को कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, प्रभात, अंचल यादव, वीर बहादुर, व्यायाम प्रशिक्षक और पकज गुप्ता ने निर्णायक के रूप में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन रब्बानी ने किया। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शरद कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह और चंदन कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को इस आयोजन में अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/G4BSmnW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply