भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) बरेली की टीम को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। एंटी करप्शन की टीम ने मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले सिंचाई विभाग के सींच पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी मीरगंज में एसबीआई एटीएम के सामने सड़क पर पकड़ा गया। शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन ने बिछाया जाल
फैन्डस अपार्टमेंट, साल्वेशन आर्मी रोड निवासी दिलीप अग्रवाल ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि बाढ़ खंड विभाग से उनकी पुत्री की कृषि भूमि का मुआवजा दिलाने के नाम पर पर्यवेक्षक ऋषि कुमार सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही टीम ने प्लान बनाकर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर वारसी की टीम ने किया ट्रैप
अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने पूरी टीम के साथ ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया। आरोपी को उस वक्त दबोचा गया जब वह शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहा था। सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर्यवेक्षक को सीबीगंज थाने ले जाया गया। सीबीगंज थाने में उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कराया जा रहा है।
https://ift.tt/8nKy7Ha
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply