देवरिया में 26 दिसंबर 2025 को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद स्तरीय ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने की और इसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने स्वागत संबोधन में ‘वीर बाल दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2022 से हर साल 26 दिसंबर को सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान और शहादत को याद करने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है। संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने 1705 ईस्वी की ऐतिहासिक घटना का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सरहिंद के नवाब वजीर खां ने गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल न करने पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। उन वीर बालकों का साहस आज भी देश को प्रेरणा देता है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों के शौर्य, वीरता और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गांव, जनपद और देश का नाम रोशन करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा ने भी बच्चों की बहादुरी और साहस को याद करने के इस दिन के महत्व पर जोर दिया, जो उन्हें कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में कुल 5 बच्चों को मोमेंटो और 15 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। राजकीय बाल गृह बालक के खुबुद्दीन/साहिल को भी मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बच्चों को राष्ट्र की धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और साहस बनाए रखना ही वीरता की सच्ची पहचान है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
https://ift.tt/ouiPKCr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply