साल 2025 के समापन और नववर्ष से पहले शहर में बढ़ती पर्यटक आवाजाही को देखते हुए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ को 29 दिसंबर, दिन सोमवार को भी दर्शकों के लिए पूरी तरह खोलने का निर्णय लिया गया है। आमतौर पर सोमवार को बंद रहने वाला चिड़ियाघर इस बार पर्यटकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए खुला रहेगा। पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फैसला प्राणि उद्यान प्रशासन के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में स्कूलों की छुट्टियां, साल का अंत और नए साल की तैयारियों के कारण बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर का रुख करते हैं। भीड़ के दबाव को कम करने और दर्शकों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। सामान्य दिनों की तरह रहेगी व्यवस्था प्रशासन ने बताया कि 29 दिसंबर को टिकट बिक्री, प्रवेश समय और भ्रमण व्यवस्था सामान्य दिनों की तरह ही रहेगी। सुरक्षा, साफ-सफाई और वन्यजीवों की देखभाल से जुड़े सभी इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
https://ift.tt/GTh7e5y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply