आगरा की सारस्वत ब्राह्मण महासभा ने रविवार को महर्षि पुरम स्थित श्री भगवान जूनियर हाई स्कूल में वृद्धजन और मेधावी छात्रों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान समाज की वार्षिक पत्रिका ‘सारस्वत संगम’ के पंचम सोपान का भी विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सी.पी. चूड़ामणि ने वरिष्ठजनों और उत्कृष्ट अंकों से पास हुए छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार और सामाजिक एकता ही मजबूत समाज की नींव हैं। विशिष्ट अतिथि विजय कृष्ण सारस्वत ने पत्रिका को समाज में सकारात्मक बदलाव और सांस्कृतिक जुड़ाव का मजबूत माध्यम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यतेन्द्र सारस्वत ने की। उन्होंने महासभा की परंपरा, उद्देश्यों और समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। हाथरस के अध्यक्ष राम शंकर सारस्वत और बल्देव के सुरेश फौजी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। संचालन संतोष सारस्वत ने किया। महासभा के महामंत्री सत्य प्रकाश सारस्वत और कोषाध्यक्ष मनीष रावत ने बताया कि ‘सारस्वत संगम’ पत्रिका नई पीढ़ी को संस्कारित करने और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का महत्वपूर्ण जरिया है। डॉ. मदन मोहन शर्मा ने कहा कि मेधावी छात्रों का सम्मान समाज के विकास की दिशा में अहम कदम है। कार्यक्रम में कई जिले और कस्बों से आए समाज के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। अंत में समाज के बड़े-बुजुर्गों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
https://ift.tt/fAup281
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply