DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सामूहिक विवाह के लिए जा रहे दूल्हे की मौत:सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसा ई-रिक्शा, रॉड सीने के आरपार, पिता समेत 4 घायल

यूपी के सीतापुर में घने कोहरे ने शादी से कुछ घंटे पहले ही दूल्हे की जान ले ली। सामूहिक विवाह के लिए जाते समय ई-रिक्शा आगे चले रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गया। टक्कर लगने के बाद ई-रिक्शा की एक लोहे की रॉड टूटकर दूल्हे के छाती के आरपार हो गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं ई-रिक्शे में बैठे दूल्हे के पिता समेत 7 में से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। हादसे की सूचना मिलते ही दुल्हन, उसकी मां और अन्य परिजन रोते हुए अस्पताल पहुंचे। शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गईं। दुल्हन एकटक अपने दुल्हे के शव को देखती रही। घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सीतापुर-गोला मार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की है। पहले तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए…
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टीकर बहादुरपुर निवासी शिवकुमार (45) के बेटे अंकित कुमार (19) की रामकोट के अंगदपुर गांव निवासी पूजा पुत्री राजेश से तय हुई थी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को ही शादी होनी थी। सामूहिक शादी समारोह का आयोजन अंगदपुर परसेंडी में सुबह 11 बजे से होना था। सुबह 7 बजे बाराती शादी समारोह स्थल के लिए रवाना हो चुके थे। अंकित अपने पिता शिवकुमार (45), मां शिवपति (42) और गांव के चालक अंकित सिंह (35) समेत 6 लोगों के साथ ई-रिक्शे से रवाना हुआ था। अंकित और उसके पिता शिवकुमार ड्राइवर के साथ ई-रिक्शे की अगली सीट पर बैठे हुए थे। शेष सवारियां पिछली सीट पर थीं। इसी दौरान सुबह 8 बजे सीतापुर-गोला मार्ग पर विशुनपुर गांव के पास घने कोहरे के बीच आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने अचानक ब्रेक मार दिया। कोहरे के कारण ई-रिक्शा चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। ब्रेक मारने से पहले ही ई-रिक्शा पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शे का एक लोहे का एंगल टूट गया और सीधे अंकित के छाती के आर-पार हो गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। टक्कर लगते ही शिवकुमार और ड्राइवर भी मुंह के बल आगे की ओर गिरे। 7 में से 4 लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर इमलिया सुल्तानपुर प्रभारी श्यामू कनौजिया पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। शिवकुमार के नाक पर गंभीर चोट आई है। शेष घायलों का इलाज जारी है। घायल पिता शिवकुमार ने रोते हुए बताया- हम दोनों आगे बैठे थे। अचानक जोर की टक्कर हुई। देखते ही देखते ई-रिक्शा का लोहे का एंगल अंकित की छाती में घुस गया। हम जब तक कुछ समझ पाते वह खत्म हो गया। आज ही शादी होनी थी, पूरा परिवार खुश था – मामा
लड़के के मामा सर्वेश ने बताया- परसेंडी में होने वाले सामूहिक विवाह में शामिल होने सभी लोग जा रहे थे। अंकित की शादी को लेकर पूरा परिवार बड़ा खुश था। तभी हादसा हो गया और दूल्हे अंकित की मौत हो गई और उसके पिता की नाक में चोटें आई है। आज ही बिटिया का जयमाल था – दुल्हन की मां
दुल्हन की मां राजेश्वरी ने बताया- आज ही मेरी बेटी की अंकित से शादी थी। काफी खोजबीन के बाद अच्छा रिश्ता मिला था। बारात लाते समय हादसा हो गया। छह भाइयों में तीसरे नंबर पर था अंकित
अंकित अपने 6 भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके भाइयों में मोनू, सोनू, पंकज, अनीश और जितिन शामिल हैं। पूरा परिवार खेती करता है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, रिश्तेदारों को बुलाया जा चुका था, लेकिन अचानक हुए हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सीसीटीवी से ट्रैक्टर चालक की तलाश – एएसपी एएसपी आलोक सिंह ने बताया- कोहरे में ट्रैक्टर-ट्राली के अचानक ब्रेक मारने से ई-रिक्शा उसमें घुस गया था। हादसे में एक युवक की मौत हुई है, 4 लोग घायल हैं। मृतक अपनी शादी के लिए ही जा रहा था। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है। सीसीटीवी से उसकी धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है। —————————————— ये खबर भी पढ़िए… टीचर की चाइनीज मांझे से गर्दन कटी, तड़पकर मौत:जौनपुर में बेटी को स्कूल छोड़कर आ रहे थे, धागा फंसा और चीरता चला गया जौनपुर में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से टीचर की मौत हो गई। वह बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। उसे निकालने के चक्कर में बाइक बेकाबू हो गई। वह मुंह के बल गिर पड़े। मांझा उनके गले को चीरता चला गया। गर्दन आधे से ज्यादा कटकर लटक गई। गर्दन से खून का फौव्वारा जैसा निकला। टीचर काफी देर तक सड़क पर तड़पते रहे। आसपास के लोग उन्हें देखकर घबरा गए। जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी। पूरी खबर पढ़िए…


https://ift.tt/G4z7xEa

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *