DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साध्वी प्राची बोलीं-कुरान पर बैन जरूरी, ये हत्या-झगड़े की वजह:कहा- नीतीश कुमार ने हिजाब हटाकर सही किया, देखें डिग्री सलमा ले रही है या सलमान

अलीगढ़ में साध्वी प्राची ने कहा- बिहार के CM नीतीश कुमार ने हिजाब हटाकर सही किया है। हिजाब हटाना सही कदम है, स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर बैन होना चाहिए। देश में कुरान पर बैन होना चाहिए, ये हत्या और झगड़ों की वजह बन रही है। वो बुलंदशहर से एटा में एक आयोजन में शामिल होने जा रही थीं। अलीगढ़ में उन्हें स्टे किया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बांग्लादेश की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की महिला प्रधानमंत्री के कपड़े हवा में उछाले गए, तब धर्म खतरे में नहीं आया, लेकिन यहां आंखों से हिजाब हटते ही धर्म खतरे में बताया जाने लगता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिजाब हटने पर संवेदनशीलता दिखाने वाला इको-सिस्टम अन्य गंभीर घटनाओं पर चुप रहता है। उन्होंने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुराने घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा- जब अशोक गहलोत ने एक महिला का घूंघट उठाया तो तारीफों के पुल बांधे गए, लेकिन जब नीतीश कुमार ने डिग्री देते समय हिजाब थोड़ा सा हटाया तो पूरा इको-सिस्टम हिल गया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देखना होगा कि डिग्री सलमा ले रही है या सलमान। कॉलेजों में लगे हिजाब पर बैन
उन्होंने कहा- हिजाब हटना जरूरी है, कॉलेजों में हिजाब पर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। हिजाब के अंदर क्या-क्या हो सकता है, यह मैं नहीं कहूंगी, लेकिन कोई आतंकवादी घटना भी हो सकती है। जब संविधान एक है, तो नियम भी एक होना चाहिए। शामली में बुर्का न पहनने पर पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर गहरे गड्ढे में दफना दिया गया। इस पर उन्होंने मौलानाओं और विपक्ष पर निशाना साधा और कहा- तीन-तीन महिलाओं की हत्या पर कोई आवाज नहीं उठाता। हत्या और झगड़े का कारण कुरान है, इस पर प्रतिबंध लग जाए तो पूरे विश्व में शांति हो जाएगी। राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोलीं- नहीं जानते रामजी का महत्व
मनरेगा का नाम वीबीजीरामजी करने पर राहुल गांधी के बयान पर कहा- वह (राहुल) रामजी का महत्व ही नहीं जानते। हिंदू नहीं, ईसाई हैं। यह लोग हमेशा देश और उसके विकास का विरोध करते हैं। केवल अपने भत्ते और वेतन बढ़ने पर एकजुट होकर समर्थन करते हैं।इनका पुराना इतिहास है, आप कभी भी देख सकते हैं। …….


https://ift.tt/ypOknwv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *