हाथरस में सादाबाद के रसगवां गांव में एक विशाल अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। करीब 15 फीट लंबा यह अजगर गांव के पास नहर किनारे झाड़ियों में देखा गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सर्दी के कारण अजगर ज्यादा हरकत नहीं कर रहा था। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। बाद में उसे मढ़ाका के पास बहने वाले गंदे नाले के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में अक्सर अजगर और अन्य जंगली जानवर दिखाई देते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वे रात में खेतों की रखवाली के लिए जाते हैं और ऐसे में इन जीवों से खतरा महसूस करते हैं। वे अपनी सुरक्षा के लिए टॉर्च जैसे इंतजाम करते हैं, फिर भी डर बना रहता है। वनरक्षक दरोगा राजकुमार पाराशर ने बताया कि अजगर सांप की एक प्रजाति है और यह आमतौर पर मनुष्यों को नहीं काटता। यह मुख्य रूप से जानवरों का शिकार करता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
https://ift.tt/fQMNAmg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply