बलरामपुर में मंगलवार दोपहर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सागौन के बाग में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।मामला हरनहवा परसिया गांव के मजरा सिरसिहवा का है। मृतक की पहचान गांव के ही 30 वर्षीय चंद्रभान गौतम, पुत्र प्रभु गौतम, के रूप में हुई है। चंद्रभान मूल रूप से भगवानपुर शिवपुर पचपेड़वा का निवासी था और कुछ दिनों से अपने ननिहाल सिरसिहवा में रह रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक रमाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। प्रारंभिक जांच में मृतक के पास से शराब की बोतल मिली है। जानकारी यह भी सामने आई है कि चंद्रभान नशे का आदी था। फिलहाल युवक की मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। ग्राम प्रधान संतोष चौधरी ने भी घटना की पुष्टि की है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर गहनता से जांच कर रही है और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
https://ift.tt/1NGlAYm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply