कानपुर देहात पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम, साइबर क्राइम थाना और अकबरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15,000 रुपए का इनामी वांछित साइबर अपराधी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार यादव, निवासी अकबरपुर, ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की थी कि वीरेंद्र सिंह और उसके साथी उनके साइबर कैफे से फर्जी तरीके से UPI ट्रांसफर कराते थे, जिसके चलते उनका बैंक खाता फ्रीज हो गया था। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने गिरोह की तलाश शुरू की। पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं चार साथी इस गैंग के चार आरोपी—अखिलेश सिंह, अनुज सिंह, देवेंद्र प्रताप उर्फ गौरे और मदरेश सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज चुकी थी। गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। 8 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं अभियुक्त के पास से पुलिस ने दो वीवो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड, एक पैन कार्ड, छह आधार कार्ड, छह सिम कार्ड रैपर बरामद किया। सरकारी आवास का लालच देकर फंसाते थे लोग पूछताछ में वीरेंद्र ने खुलासा किया कि वह अपने साथी मानसिंह के साथ लोगों को सरकारी आवास दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। गिरोह की कार्यप्रणाली वीरेंद्र के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और उसके साथी मानसिंह की तलाश जारी है।
https://ift.tt/kCyvA8h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply