मेरठ में साइबर अपराधी टेक्नोलॉजी और डिजिटल निवेश के नाम पर नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बाउंड्री रोड से सामने आया है, जहां एक व्यवसायी को क्रिप्टो ट्रेडिंग में उच्च रिटर्न का लालच देकर 30 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बाउंड्री रोड निवासी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कुछ महीने पहले उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। इसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग से रोजाना डॉलर में मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करने पर कंपनी के प्रतिनिधि ने 30 फीसदी हिस्सा कंपनी को देने के बाद शेष मुनाफा प्रतिदिन निकालने का प्रस्ताव दिया।शुरुआत में अभिषेक को तीन दिन का ट्रायल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। उन्होंने 200 डॉलर का निवेश किया, जिसके बाद उन्हें 596 डॉलर का मुनाफा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। इस घटना से अभिषेक का विश्वास बढ़ गया, जो साइबर ठगों के जाल का हिस्सा था।इसके बाद, अभिषेक ने बड़ी राशि का निवेश करते हुए कंपनी के खाते में 29,37,400 रुपये जमा कर दिए। सिस्टम में उन्हें 1,06,096 डॉलर का मुनाफा दिखाया गया। हालांकि, जब उन्होंने यह राशि निकालने का प्रयास किया, तो ठगों ने एक नई शर्त रखी। उनसे कहा गया कि डॉलर जारी करने के लिए पहले 25 लाख रुपये और जमा करने होंगे। इसी बिंदु पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। जब उन्होंने अतिरिक्त राशि देने से इनकार किया, तो ठगों ने अपने सभी संपर्क नंबर बंद कर दिए।साइबर क्राइम थाना प्रभारी महेश राठौर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की लोकेशन और डिजिटल ट्रेल को ट्रैक किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि ठगी करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित का पैसा बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
https://ift.tt/cklG5Jh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply