DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

साइकोपीनिया की नेशनल गाइडलाइन हुई जारी:आगरा में शुरू हुई तीन दिन की नेशनल कॉन्फ्रेंस, जीरिएट्रिक की जरूरत पर जोर

आगरा में शुक्रवार से जीरिएट्रिक सोसायटी ऑफ इंडिया के 38वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। वृद्धावस्था में मांसपेसियों की कमजोरी पर राष्ट्रीय गाइड लाइन जारी की गईं। कार्यशाला में देश विदेश के 500 से अधिक विशेषज्ञ जुटे हैं। 14 दिसंबर तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में वृद्धावस्था की समस्याओं, बीमारियों के कारण और निवारण पर मंथन होगा।
होटल क्लार्क-शीराज में शुरू हुई कॉन्फ्रेंस में मांसपेशियों (सारकोपीनिया) की कमजोरी पर राष्ट्रीय गाइड लाइन जारी की गई। जीएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लगभग 45 वर्ष की आयु के बाद व्यक्ति की क्षमता में कमी आने लगती है। सारकोपीनिया (मासपेशियों की कमजोरी) के कारण चलते-चलते गिर जाना, सामान हाथ से छूट जाना, सीढ़ी चढ़ने में दिक्कत जैसी परेशानी होती है। इस समस्या को कम करने के लिए जीएसआई की 15 डॉक्टरों की टास्क फोर्स ने 6 माह में जो निष्कर्ष निकाला उसकी राष्ट्रीय गाइड लाइन आज प्रस्तुत की गईं।
जिसमें स्ट्रेचिंग व्यायाम, खाने में प्रोटीन की अधिकता के साथ मिनरल, विटामिन आदि शामिल करने पर जोर दिया गया। सीएसआई के सचिव विवेक हांडाने कहा कि संयुक्त परिवारों के दौर में भारतीय डेमोग्राफी बहुत अच्छी थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील बंसल ने वृद्धावस्था में ब्लड प्रेशर मैनेजमेंट और उससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। सचिव डॉ, कैलाश विश्वानी ने बताया कि कार्यशाला में 500 से अधिक विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। 80 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए जा रहे हैं। अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. डीके हाजरा व डॉ. ओपी शर्मा ने की। संचालन डॉ. शीष गौतम ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. एके गुप्ता, डॉ. रमेश धनीजा, डॉ. शोक शिरोमणी, डॉ. अजीत चाहर, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. शम्मी कालरा, डॉ. प्रभात अग्रवाल, डॉ. निखिल पुरसनानी, डॉ. शुभम जैन, डॉ. श्वेता, डॉ. ज्योति आदि उपस्थित थे। देश में 10 हजार जीरिएट्रिक एक्सपर्ट की जरूरत
कोलकाता से आए डॉ. कौशिक रंजन दास (पूर्व अध्यक्ष, जीएसआई) ने बताया कि देश में बुजुर्गों (60 से अधिक वर्ष के लोग) की संख्या लगभग 15 करोड़ है। जिनकी स्वास्थय सुविधाओं के लिए कम से कम 10 हजार जीरिएट्रिक एक्पर्ट की जरूरत है, जबकि हैं सिर्फ 3-4 हजार। जीएसआई जीरीएट्रिक में ऑन लाइन व ऑफ लाइन कोर्स करवा रहा है। वृद्धावस्था में टीबी पर डॉ. राहुल भट्टाचार्य, यूके के डॉ. अनिल वृद्धावस्था में उपचार के तरीके पर व्याख्यान दिया। ऑफिशियल उद्घाटन होगा कल
कॉन्फ्रेंस का ऑफिशियल उद्घाटन 13 दिसंबर को होगा। मुख्य अतिथि उप्र उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय होंगे। इस अवसर पर एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। 75 पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थिर्यों को जीरिएट्रिक कोर्स की प्रेक्टीकल ट्रेनिंग व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। सुबह 10 बजे से साइंटिफिक सेशन शुरू होंगे।


https://ift.tt/MK79ZSp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *