इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार देर शाम अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद सैफई पहुंचे। शादी में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राम मंदिर धर्म ध्वजा आयोजन को लेकर बड़ा सवाल उठाया और भारतीय जनता पार्टी पर अयोध्या की जनता की उपेक्षा का आरोप लगाया। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या जैसे पवित्र और आस्था के केंद्र में आयोजित धर्म ध्वजा कार्यक्रम में स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों को न बुलाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आयोजन के लिए वह काफी समय से आमंत्रण की प्रतीक्षा कर रहे थे, क्योंकि एक निर्वाचित सांसद होने के नाते उन्हें भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, मुझे व्यक्तिगत तौर पर कोई कष्ट नहीं है, लेकिन इस निर्णय से अयोध्या की जनता बेहद नाखुश है। जिस आयोजन को दुनिया भर में प्रचारित किया जा रहा है, उसमें अयोध्या के अपने लोगों को ही दूर रखा गया है। इसका असर भाजपा को ज़रूर देखने को मिलेगा। सांसद ने आरोप लगाया कि धर्म ध्वजा कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से मेहमान बुलाए गए, लेकिन अयोध्या की मिट्टी से जुड़े लोग, वहां के सामाजिक संगठनों, संतों और स्थानीय नागरिकों को ही किनारे कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा किया गया यह व्यवहार अयोध्या की जनता के सम्मान से खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा जिस अयोध्या के नाम पर राजनीति करती रही है, आज उसी अयोध्या के लोगों को बड़े आयोजन से अलग रखा गया। यह राजनीति नहीं, बल्कि जनता के सम्मान का सवाल है, सांसद ने कहा। 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव के मूड में है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। उन्होंने दावा किया कि पीडीए (पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक) से जुड़े मुद्दों को समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन लगातार मजबूत तरीके से उठा रहे हैं, जिसका असर सीधा जनता के समर्थन में दिख रहा है।
https://ift.tt/9JDHrIz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply