राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में दिया गया। सांसद चौहान ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को यह जानकारी दी। यह समारोह राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में 1 जनवरी 2026 को ‘स्किलिंग फॉर AI रेडीनेस’ (SOAR) कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया था। इसमें सांसदों और छात्रों को AI प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि वर्तमान युग में नीति-निर्माताओं का तकनीकी रूप से सक्षम होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि देश की नीतियां भविष्योन्मुखी बन सकें। उन्होंने AI को भारत की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति का एक मजबूत आधार बताया। राष्ट्रपति ने युवाओं को AI कौशल के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘#SkillTheNation चैलेंज’ का भी शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) से बिजनौर के सांसद चंदन चौहान की यह उपलब्धि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले चौहान ने AI जैसे उन्नत विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर जनप्रतिनिधियों के लिए एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी इस पहल से यह संदेश गया है कि बिजनौर जिला ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के संकल्प में पूरी तरह सहभागी है। सांसद की यह उपलब्धि जिले के युवाओं, छात्रों और शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, सांसदों और छात्रों को एक मंच पर सम्मानित करना ‘टेक्नोलॉजी-संवेदनशील नेतृत्व’ की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे बिजनौर को शिक्षा, कौशल विकास और डिजिटल नवाचार में लाभ मिलेगा, जिससे जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और स्थानीय स्तर पर AI आधारित विकास योजनाएं तेजी से लागू होंगी।
https://ift.tt/2kon4HV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply