भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर कानपुर देहात में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव-2025 का समापन हो गया। यह समारोह कलेक्ट्रेट स्थित माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में आयोजित किया गया, जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना। समापन समारोह में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी और विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कपिल सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिग्विजय सिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी कपिल सिंह ने इस मौके पर कहा कि जनपद में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है, जिससे युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्दीकी, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण चौधरी, बीएसए अजय कुमार मिश्रा और चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/trL1W7x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply