फिरोजाबाद के दाऊदयाल स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार रात पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा, जिससे कई विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार नहीं मिल सके। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार की देखरेख में कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल और जूडो प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण शुरू हुआ था। इन प्रतियोगिताओं में जूनियर, सीनियर और सब जूनियर वर्ग में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। कुछ ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा सका था कि तभी अचानक नारेबाजी शुरू हो गई। खिलाड़ियों का आरोप था कि विजेता टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कार नहीं दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, पुरस्कार में दिए जा रहे ट्रैकसूट और लोअर-टीशर्ट की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। खिलाड़ियों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। इन मुद्दों को लेकर आक्रोशित खिलाड़ियों ने स्टेडियम का मुख्य गेट बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी।
करीब दो घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा, जिससे पूरे स्टेडियम परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी भी असहज स्थिति में दिखे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद खिलाड़ियों को शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात काबू में आए, लेकिन तब तक पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित करना पड़ा। जिला खेल अधिकारी मुकेश ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के बैनर पर सांसद का फोटो क्यों नहीं लगाया गया। साथ ही, यह सवाल भी उठाया गया कि जब आगरा में सांसद की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए, तो फिर फिरोजाबाद में ऐसा क्यों नहीं किया गया। इस घटना के बाद खेल आयोजन की व्यवस्थाओं और प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। खिलाड़ियों और अभिभावकों में भी इस अव्यवस्था को लेकर नाराजगी देखी गई।
https://ift.tt/locrItq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply