एटा में गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में सांसद खेलकूद स्पर्धा के तहत योगासन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नागेंद्र नारायण मिश्रा और जिला मंत्री कौशलेंद्र राठौर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सतीश वर्मा और क्षेत्रीय संयोजक गौरीशंकर शर्मा भी उपस्थित रहे। उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रतियोगिताओं में बालक और बालिका वर्ग के कुल 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 45 बालक और 30 बालिकाएं शामिल थीं। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य परिणाम… ट्रेडिशनल वर्ग परिणाम… योगासन प्रतियोगिता में देवेश पाल सिंह (सचिव, जिला योगासन), अनिल कुमार, कु. मोनिका, दिव्या यादव और दृष्टि चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। यह जानकारी जिला सूचना कार्यालय, एटा द्वारा प्रदान की गई है।
https://ift.tt/gQ8c2zZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply