सोनभद्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने आदिवासी भवन (सामुदायिक भवन) को खाली कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल भवन खाली कराने और उसमें रखे सामान जैसे टेबल, कुर्सी और मेज हटवाने का निर्देश देने की मांग की है। सांसद ने आरोप लगाया है कि सोनभद्र स्थित आदिवासी खरवार भवन पर अधिकारियों ने कथित तौर पर कब्जा कर लिया है, जिससे विवाद गहरा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही है और संविधान के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है, जिसे उन्होंने संविधान का खुला उल्लंघन बताया। यह विवाद सोनभद्र जनपद के आदिवासी खरवार भवन से संबंधित है। इस भवन में रॉबर्ट्सगंज के पूर्व सदर विधायक स्वर्गीय हरि प्रसाद उर्फ कॉमेडी सीन खरवार की मूर्ति स्थापित है। आदिवासियों ने चंदा इकट्ठा कर यह मूर्ति लगवाई थी, जिसकी लागत तीन लाख रुपये से अधिक थी। वर्ष 2013 में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनकी पुण्यतिथि भी मनाई गई थी। सांसद के अनुसार, वर्ष 2014 में उनके सांसद बनने के बाद आदिवासी समाज ने जनपद में एक आदिवासी भवन के निर्माण की मांग की थी। इसके बाद 2016-17 में भवन की नींव रखी गई और धनराशि स्वीकृत होने लगी। शुरुआत में जिलाधिकारी ने जमीन को गांव की आबादी से बाहर बताकर धनराशि जारी करने में असमर्थता जताई थी। बाद में, एडीएम ने लेखपाल और प्रधान को बुलाकर जांच कराई और सामुदायिक भवन के नाम पर विधिवत पट्टा जारी किया गया। पट्टा मिलने के बाद, पूर्व विधायक हरि कुमार प्रसाद के प्रयासों से सांसद निधि से 35 लाख रुपये की धनराशि भवन निर्माण के लिए भेजी गई। इस राशि से भवन का निर्माण पूरा हुआ और यह सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोग में आने लगा। सांसद का आरोप है कि पिछले ढाई से तीन वर्षों से समाज कल्याण अधिकारी और जिलाधिकारी ने यह कहकर भवन अपने कब्जे में ले लिया है कि इसमें कुछ कमियां हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि भवन को एक-दो महीने में खाली कर दिया जाएगा और वे अपना अलग भवन बना लेंगे। शिक्षा के कार्य को देखते हुए इसकी अनुमति दी गई थी, लेकिन आज तक भवन खाली नहीं कराया गया है।
https://ift.tt/M58Fybk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply