संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक समरसता में डॉ. अंबेडकर के योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि बाबा साहेब के विचार भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद हैं। उन्होंने संविधान के माध्यम से दलितों, वंचितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों को सम्मान व अधिकार दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा सांप्रदायिक ताकतों का विरोध किया और समाज को एकजुट रखने का कार्य किया। आरएसएस पर समाज को विभाजित करने का आरोप पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी और प्रशांत बाल्मीकि ने भाजपा और आरएसएस पर समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों की रक्षा के लिए कांग्रेसजन को एकजुट रहकर लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई जारी रखनी होगी। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने और बाबा साहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने और संचालन महासचिव आशु कुरैशी ने किया। इस दौरान जियाउर्रहमान सहित सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, प्रशांत बाल्मिकी, किशन चौधरी, मुकेश रजक, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, सादिक सैफी, साहिल शाह, इशांक उर्फ इशू शर्मा, सगीर अहमद, अब्दुल रहमान मंसूरी, कृष्णा जाटव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/6Pp90Iq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply