सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बुधवार को डोरमेट्री और डीलक्स रूम का उद्घाटन किया गया। इन नए कमरों में यात्रियों के ठहरने के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और आरामदायक ठहराव की आवश्यकता को देखते हुए इनका निर्माण कराया है। उद्घाटन समारोह में सहायक मंडल अभियंता मनीष धवन, अनिल त्यागी, स्टेशन अधीक्षक अजय बिरला, सीटीआई सहारनपुर नितिन बत्रा, सहायक मंडल सचिव यूआरएमयू श्री रामप्रीत, सिनियर सेक्शन इंजीनियर एवं सहायक मंडल सचिव यूआरएमयू पंकज कुमार, राजकुमार खुराना, तुषार ठाकुर, अमित सोनू ठाकुर और लेखराज राणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नए कमरों का शुभारंभ किया। रेलवे द्वारा तैयार किए गए इन डीलक्स रूम और डोरमेट्री में यात्रियों के लिए एसी, साफ-सुथरे बेड, लॉकर सुविधा और फ्रिज जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये सभी कमरे 24 घंटे यात्रियों के लिए खुले रहेंगे, जिससे सहारनपुर स्टेशन पर रुकने वाले यात्रियों को अब किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर निकुंज बिरला, उपेन्द्र गुप्ता, ताराचंद, ब्रजमोहन सूद, गौरव चौहान और अजय ढिलोढ़ समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि यह नई सेवा यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी और सहारनपुर स्टेशन को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्टेशन अधीक्षक अजय बिरला ने जानकारी दी कि रेलवे लगातार यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। उन्होंने कहा कि नए डीलक्स रूम शहर में आने वाले यात्रियों, विशेषकर रात में ट्रेनों के विलंब से चलने के दौरान ठहरने वालों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। यात्रियों ने भी उद्घाटन के बाद इन नई सुविधाओं की सराहना की और कहा कि इससे स्टेशन पर रुकने का अनुभव काफी आरामदायक हो जाएगा। सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई यह सुविधा शहर के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
https://ift.tt/36w5xnO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply