सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल द्वारा 8 से 14 दिसंबर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के तहत गुरुवार को एक जागरूकता रैली और संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अभियंता हर्षवर्धन ने की, जो वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता मनीष नरवाल के निर्देश पर संपन्न हुआ। रेलवे कॉलोनी से स्टेशन तक निकाली गई इस रैली में रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों और युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने ऊर्जा बचत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, बैनर और स्लोगन प्रदर्शित किए। रैली के दौरान “ऊर्जा बचाओ देश बनाओ” और “LED अपनाओ, बिजली बचाओ” जैसे नारे लगाए गए। वरिष्ठ अभियंता हर्षवर्धन ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती ऊर्जा खपत को नियंत्रित करने के लिए LED लाइट, इन्वर्टर तकनीक वाले उपकरण और स्टार रेटिंग उत्पादों का उपयोग करना चाहिए।उन्होंने बताया कि इन उपायों से न केवल बिजली का बिल कम होता है, बल्कि ऊर्जा की कुल मांग में भी कमी आती है। हर्षवर्धन ने छोटी आदतों में बदलाव लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंखा, टीवी, हीटर और गीजर जैसे उपकरणों का उपयोग न होने पर उन्हें बंद कर देना चाहिए। कई उपकरण स्टैंडबाय मोड में भी अनावश्यक बिजली खर्च करते हैं, जिसे रोककर बड़ी मात्रा में ऊर्जा बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय रेल ऊर्जा संरक्षण के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। रेलवे स्टेशनों और कार्यालय परिसरों में बड़े पैमाने पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इन सोलर प्लांट से बिजली की खपत में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। रेलवे का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में अधिकांश ऊर्जा नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त की जा सके। इस अभियान को सफल बनाने में कनिष्ठ अभियंता अलाउदीन और दीपक तोमर, स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी, CTI हरिओम मीना और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह जागरूकता अभियान पूरे सप्ताह जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य आमजन को ऊर्जा बचत के महत्व से अवगत कराना है।
https://ift.tt/jJBq1Ip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply