सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर अंबाला मंडल की टीम ने व्यापक निरीक्षण किया। रेलवे अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया टीम के साथ सहारनपुर पहुंचे और स्टेशन के विभिन्न विभागों का बारीकी से जायजा लिया। डीआरएम के अचानक पहुंचने से रेलवे के स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची रही। जानकारी के अनुसार, डीआरएम विनोद भाटिया शुक्रवार सुबह स्पेशल ट्रेन से सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पहुंचते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की और इसके बाद निरीक्षण के लिए टीमों का गठन किया। डीआरएम ने निरीक्षण के लिए अलग-अलग विभागों की टीमें बनाकर उन्हें स्टेशन परिसर और संबंधित कार्यालयों में भेज दिया। इस दौरान संचालन, बिजली, कॉमर्शियल और निर्माण विभाग की टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रिकॉर्ड, व्यवस्थाएं और कार्यप्रणाली की जांच कर रहे है। निरीक्षण के दौरान संचालन विभाग में ट्रेनों के आवागमन, समयपालन और कोहरे के दौरान सुरक्षित परिचालन को लेकर विशेष ध्यान दिया गया। डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर और घने कोहरे के मौसम में ट्रेनों के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने सिग्नलिंग सिस्टम, पायलटों और गार्डों के लिए जारी दिशा-निर्देशों की भी समीक्षा की। बिजली विभाग की टीम ने स्टेशन पर विद्युत आपूर्ति, प्लेटफॉर्म लाइटिंग, पावर बैकअप और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं की जांच की। वहीं कॉमर्शियल विभाग में टिकट काउंटर, यात्रियों की सुविधाएं, साफ-सफाई, पूछताछ काउंटर और खानपान स्टॉलों की स्थिति को परखा गया। यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए। निर्माण विभाग द्वारा अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी डीआरएम ने देखी। प्लेटफॉर्म, यात्री शेड, प्रतीक्षालय, शौचालय, फुट ओवरब्रिज और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष जोर दिया गया। डीआरएम ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम विनोद भाटिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर साफ-सफाई, समय पर ट्रेनों का संचालन और यात्रियों को सही जानकारी उपलब्ध कराना रेलवे की जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। अचानक हुए इस निरीक्षण से रेलवे प्रशासन में दिनभर हलचल बनी रही। स्थानीय अधिकारियों ने निरीक्षण को लेकर जरूरी दस्तावेज और रिकॉर्ड प्रस्तुत किए। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने टीम के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे निरीक्षणों से व्यवस्थाओं में सुधार होता है और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलती हैं।
https://ift.tt/BLKHRx1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply